top of page

विरासत

  • लेखक की तस्वीर: अर्चना श्रीवास्तव
    अर्चना श्रीवास्तव
  • 9 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन

ये विरासत भी क्या चीज है

अगर मकान है, खेत है,

तो बन गया अखाड़ा।

भाई-भाई के दिलों में

खींची हुई नफरत की लकीर

अपनों का अपनों पर

उठी हुई ऊंगलियां

आंखों पर पड़े हुए

लालच का पर्दा


ये विरासत------------

अगर विरासत ये है तो

मत दीजिए। अपने बच्चों को

देना है, तो दीजिए प्रेम और

स्नेह करने का तरीका।

अगर देना है तो दीजिए

कर्मयोगी बनने का सीख

स्वयं को सक्षम करने का मंत्र।

ये विरासत भी क्या चीज है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

Comments


  • Facebook
  • X

© 2024 इहिताकृति | अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सभी अधिकार सुरक्षित।"

bottom of page