वरिष्ठ लेखक तेजवीर सिंह का कहानी संग्रह ‘डेढ़ आंख से लिखी कहानियां’ जीवन की सरलता, संवेदना और अनुभव का दर्पण है। इस समीक्षा में जानिए कैसे उनकी कहानियां उम्र, रिश्तों और समाज के बदलते आयामों को गहराई से उजागर करती हैं और हर पाठक को सकारात्मक दृष्टि से जीना सिखाती हैं।